सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा सरकारी योजनाए एवं लघु उद्योग में ब्लॉकचैन तकनीकी की उपयोगिता पर चर्चा-आँचलिक ख़बरें-विशेष संवाददाता

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 12 at 6.32.13 PM

सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा सरकारी योजनाए एवं लघु उद्योग में ब्लॉकचैन तकनीकी की उपयोगिता पर चर्चा।

विशेष संवादाता (आंख)

नई दिल्ली – सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा नई दिल्ली स्तिथ होटल ली-मेरीडियन में सरकारी योजनाए एवं लघु उद्योग में ब्लॉकचैन तकनीकी एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसने ब्लैकचैन के उपयोगिता पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एम. सी. ग्रुप के सी. एम. डी. सुभाष अग्रवाल ने की, तथा सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व निदेशक दीनदयाल अग्रवाल ने विषय वस्तु की प्रस्तुति की एवं उपस्थि विशेष अथिओं का स्वागत किया।WhatsApp Image 2021 09 12 at 6.32.13 PM 1
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अथिति सुभाष सरकार ने कहा कि जिस प्रकार आकाश गंगा में नक्षत्र होते है उसी की परिकल्पना में इस सभागार में देख रहा हु, साथ ही यह कार्यक्रम तकनीकी क्षेत्र में एक नई कृतिमान बनाये यह मेरा अटल विस्वास है।
भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने भाषण में ब्लॉकचैन और सरकारी योजनायें एवं लघु उद्योग में ब्लॉकचैन तकनीकी की उपयोगिता की जरूरत बताई। सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने सी. एस. आर. रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य सम्बन्धित किये गए कार्यों का उल्लेख किया साथ ही ब्लॉकचैन तकनीक की हेल्थकेअर सेक्टर में भूमिका का उल्लेख किया। भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योम्पो लोकनाथ द्वारा सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक “ब्लॉकचैन” व्हाट्स इट आफर का वर्चुअल विमोचन किया एवं किताब के लेखक अजय शंकर सिंह एवं पंकज सौंम चतुर्वेदी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान, मुकेश सिंघल, बी. पी. महाबर, ऋतुपरन सिंह, विनीत माथुर, राजेश कुमार पाठक, डॉ आलोक पांडेय, सुबोध शर्मा, दीपक खंडूरी, जॉर्ज कुरुविल्ला, अतुल गुप्ता, संजय कुमार, बीरेंद्र सिंह, डॉ प्रवेश मेहरा, एस. के. सिन्हा, शैलेश विक्रम सिंह, शमशेर बहादुर, संजय माथुर, राजू सरन, अरिहंत जैन, संदीप एस. चौहान, ललित अरोरा, सी. ए. रवि सेठी, राहुल जिंदल, विनोद गोयल, हेमन्त बघेरिया, प्रमोद माहेष्वरी, रितेश अग्रवाल, के. एम. गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, पत्रकार अभिषेक गुप्ता, पत्रकार पुनीत गोस्वामी, पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय, पत्रकार ब्रह्मानन्द झा, अमित बैसला, जुलेखा आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Share This Article
Leave a Comment