— सीधी सिंगरौली ही नहीं समूचे विंध्य में चल रहा है अष्ट भ्राताओं का कुप्रभाव
देवसर । ग्राम पंचायतों में लंबे समय से रोजगार मूलक योजनाओं का अभाव होने के कारण आज युवा व मजदूर तंगी की मार झेल रहा है ,मध्यवर्गीय परिवार आर्थिक तंगी का शिकार है ,गरीबों के उत्थान में सरकारी प्रयास नकारा साबित हो रहे हैं फलस्वरूप समाज पिछड़ेपन की ओर जा रहा है जबकि इस क्षेत्र के ( सिहावल विधानसभा ) विधायक सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे फिर भी क्षेत्र के युवा, गरीब, मजदूर, स्वावलंबन से कोसों दूर है । वैसे तो क्षेत्र के लोगों में तब काफी उम्मीदें जगी थी जब माननीय विधायक जी को पंचायत ग्रामीण विकास विभाग का तगमा मिला । किंतु तब से लेकर अब तक में माननीय अष्ट भ्राताओ तक ही सब कुछ सिमट कर रह गया और धीरे-धीरे जनता जनार्दन की आशाओं पर पानी गिरने लगा तथा गरीब मजदूर युवाओं की परेशानी बौनी होकर रह गई तो उधर सीधी सिंगरौली ही नहीं समूचे विंध्य के नौकरशाहों पर हर महीने आफत आने लगी और अष्ट भ्राताओं के दुष्प्रभाव से कोई बच नहीं पा रहा है ऐसे में रोजगार मूलक योजनाओं की कौन सोचे ।