खनन प्रकरण : अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व टीम ने की पैमाइश शुरू-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
2 Min Read
logo

बदायूँ ग्रामीणों की जद्दोजहद के बाद प्रशासन ने बालू खनन के पट्टे की पैमाइश का काम शुरू कर दिया है। आज पहले दिन खनन अधिकारी और सीओ की मौजूदगी में राजस्व की टीम ने नपत की।
बता दें कि गांव सरेली के ग्रामीणों ने गांव अहमद नगर बछौरा में खनन का विरोध किया था। उसको लेकर ग्रामीणों और उसहैत पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को अपनी समस्या बताई थी, उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दातागंज तहसील के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व की टीम गांव पहुंची थी। वहीं शेखूपुर विधानसभा के विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्या को सुना था। उन्होंने नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह से कहा था कि वह खनन के पट्टे के नंबर 222 और 229 की पैमाइश करायें और जहां नंबर है वहीं खनन कराया जायेगा।
उसके बाद आज शनिवार को खनन अधिकारी और सीओ उझानी गजेंद्र सिंह श्रोती व नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह की मौजूदगी में कानूनगो कुतुबुद्दीन, लेखपाल हरपाल सिंह, विनोद कुमार, राकेश कुमार आदि ने पैमाइश की। इस दौरान थानाध्यक्ष सौरभ सिंह, सरेली प्रधान बीपी यादव, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment