ट्रान्सफार्मर हटाने में विद्युत विभाग ने कर दिया खेल-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 08 at 9.16.37 AM

एलटी के स्टीमेट में हटा दी एच टी लाइन
नवाबगंज । नगर परिषद की लाल मार्केट से होकर गुजर रही हाई टेन्शन लाइन हटाने में विद्युत विभाग ने बड़ा खेल कर विभाग को लाखों का चूना लगा दिया ।
मामला नगर परिषद की लाल मार्केट के बीच लगे ट्रान्सफार्मरों को हटवाने का था, नगर परिषद के आवेदन पर विभाग ने इस स्थल पर लगा 250 केवीए का तथा100 केवीए के दो ट्रान्सफार्मर यहां से हटाकर एसडीएम आवास के पास शिफ्ट किए हैं। इन ट्रान्सफार्मरों की शिफ्टिंग का स्टीमेट22 लाख30 हजार493 रुपया नगर परिषद द्वारा जमा करने के बाद विभाग ने ये ट्रान्सफार्मर तो शिफ्ट कर दिए लेकिन इन्हें हटाने की आड़ में मोटा काम कर लिया और इसी स्टीमेट में दूकानों के ऊपर से होकर गुजर रही उच्च क्षमता11 हजार की हाई टेन्शन लाइन भी शिफ्ट कर विभाग को लाखों का चूना लगा दिया । इस मामले में एसडीओ अमर सिंह का कहना है कि मात्र आबादी क्षेत्र से ट्रान्सफार्मर ही शिफ्ट किए गए है दूकानों के ऊपर से हटाई गई एचटी लाइन को हटाने का उनके पास कोई जबाब नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment