नई सीवर लाइन के कार्य का विधायक विनय मिश्रा ने नारियल तोड़कर किया उद्घाटन

By
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 26 at 7.43.40 PM

 

विधायक विनय मिश्रा ने किया नई सीवर लाईन का उद्घाटन

विधायक विनय मिश्रा ने किया सीवर लाइन बिछाने की परियोजना का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। द्वारका विधानसभा के वार्ड न. 31एस के ब्लाक आई, एच, जी व एफ में विधायक विनय मिश्रा द्वारा नई सीवर लाइन डलवाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विनय मिश्रा ने कहा कि नई सीवर लाइन डलने से गांदगी की समस्या से निजात मिलेगी, आज मैने क्षेत्र में नई सीवर लाइन डलवाने के कार्य का उद्घाटन किया है आप का विधायक आप के द्वार कार्यक्रम के दौरान किया गया वादा 1 सप्ताह में पूरा करने की क्षमता सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार ही कर सकती है। क्षेत्र की जनता को साफ व पल्यूषन फ्री वातावरण देने के लिए यह योजना तैयार की गई है। काम पूरा होने पर करीब सैकडों लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना है कि दिल्ली के हर क्षेत्र की सीवर लाइनें सुचारु और साफ होना चाहिए। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूशण की जांच के लिए धरेलू अपषिश्टों के संग्रहण, पंपिंग, उपचार और निपटान के लिए सुचारु सीवरेज प्रणाली होनी चाहिए। क्षेत्र में अभी तक विकास का कोई काम नहीं रोका गया है। क्षेत्र का जनता को नई सीवर लाइन बहुत खुषी है। इस अवसर पर वार्ड 31 एस के सभी पद्अधिकारी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment