खबर का असर, चौकीदार निलंबित, अन्य पर जाँच के आदेश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 50

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

\ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में AANCHLIK KHABRE की खबर का बड़ा असर हुआ है। AANCHLIK KHABRE ने प्रमुखता से आपको दिखाया था कि उद्यान विभाग की मिलीभगत से उद्यान में लगे हरे पेड़ों को काटकर बेच लिया जा रहा है। खबर चलते ही जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं जांच में अन्य कर्मचारियों के दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की बात कही जा रही है।

– दरअसल ये मामला है कुड़वार स्थित राजकीय आलू उद्यान का। इस उद्यान में आलू की किस्मो को क्रास कराकर उन्नत बीज किसानों को मुहैया कराए जाते हैं। उद्यान के चारो तरफ हरे हरे वृक्ष लगाए हैं। कुछ दिनों पहले जिला उद्यान अधिकारी ने टहनी की कांट छांट के लिये 13 हज़ार में टेडर दे दिया। हैरानी की बात तो ये रही टहनी के बजाय विभागीय मिलीभगत कर यहां लाखों की कीमत के तीन कीमती पेड़ ही काट लिये गए। मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। AANCHLIK KHABRE पर जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाई गईं तो विभागीय अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। वहीं जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए तो जिला उद्यान अधिकारी ने चौकीदार पर गाज गिराते हुए उसे निलम्बित कर दिया है। साथ ही ठेकेदार पर एफआईआर करवाने की बात कही जा रही है। वहीं जो विभागीय जिम्मेदार हैं उनकी जांच की बात कही जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि अन्य अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही होती है या फिर चौकीदार और ठेकेदार पर कार्यवाही कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

 

Share This Article
Leave a Comment