उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 5 अगस्त को संपूर्ण सर्किल के मुख्य कोटेदारों के यहां गरीबों को मुफ्त अनाज बांटने का अन्न महोत्सव प्रोग्राम भाजपा विधायक व पदाधिकारियों के संरक्षण में संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण संपूर्ण देश में किय गया। चित्रकूट में इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मऊ तहसील के सेसा सुबकरा ग्राम पंचायत के सतीश चंद्र शुक्ला की दुकान में लाभार्थियों को निशुल्क अन्न वितरण प्रोग्राम मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला के द्वारा किया गया।
जिसमें लाभार्थी खुशी थे ताली बजाकर भाजपा पार्टी का अभिवादन किया और सेसा सुबकरा के ग्राम प्रधान प्रमोद द्विवेदी ने भी अपने वक्तव्य में सभी ग्राम पंचायत के लोगों से कहा कि जिनका भी राशन कार्ड बना है वह तो अन्न पा ही रहे हैं जिनका राशन कार्ड किसी कारण से ना हो और वह पाने का पात्र हो तो तुरंत मुझे बताएं मैं उनका नया राशन कार्ड बनाकर घर-घर में पात्र लोगों को मुफ्त अनाज राशन कार्ड की व्यवस्था देना चाहता हूं।
इसी क्रम में आज मऊ तहसील मुख्यालय से सपा पार्टी ने मोदी के इस देशव्यापी कार्यक्रम के देखते हुए भाजपा सरकार विरोधी नीतियों को लेकर साइकिल रैली भी निकाली ।आज उन नेताओं ने साइकिल चलाई है शायद जो कई वर्षों से एसी गाड़ी में बैठ कर चलते थे उनको भी आज साइकिल लेकर जुलूस में चलना पड़ा यह नरेंद्र मोदी की लहर का असर है सपा पार्टी ने उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती, किसानों के कृषि कानून वअन्य समस्याओं को लेकर साइकिल रैली निकाली ।
और आज पूरे जिले में सभी कोटेदारों ने अपने अपने कोटे में सभी लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने का कार्यक्रम में संपन्न किया जहाँ भाजपा के विधायक व अन्य पदाधिकारी सभी जगह जाकर के लोगों को राशन दिलाया। और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया