अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 08 at 10.38.14 PM

सुल्तानपुर:- पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व आरक्षियो द्वारा भाग लिया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओ को भी सुना गया व उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिए गए …

1:- थानों पर आयी शिकायतो की जांच कर एफ० आई० आर० लिखें एवं उसका निस्तारण उचित कार्यवाही करते हुये तत्काल की जाये।

2:- महिलाओं सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व एण्टीरोमियो अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें तथा इस सम्बंध में कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी ।

3:- समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये कि थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने-अपने बीट/गांव/स्कूल/कॉलेज में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई करे तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।

4:- पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा द्वारा जनपद के थानो को यह भी निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर वांछित/वारण्टी/फरार/ ईनामिया आपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाये।

5:- थानों पर लम्बित विवेचनाओ/आई० जी० आर० एस० एवं जनसूचना का निस्तारण समय पर किया जाए। जिन थानो में विवेचना/आई० जी० आर० एस० एवं जनसूचना लम्बित पाये गये उन थाना प्रभारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

6:- सम्मन बी० डब्लू व नोटिस का तामिला सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष समय पर कराना सुनिश्चित करें।

7:- थाना क्षेत्र में सक्रिय/जेल से छुटे हुए अपराधियो का नियमित निगरानी व उनका डोजियर भराना सुनिश्चित करें।

8:- सप्ताह में एक दिन थानो पर पुलिस कर्मियो द्वारा स्वच्छता का अभियान चला कर थानो को स्वच्छ रखें।

Share This Article
Leave a Comment