उझानी।मंडी समिति के सचिव के सेवानिवृत्त होने पर गणमान्य नागरिकों ने उनकी विदाई समारोह का कार्यक्रम भगवान दास पैलेस में आयोजित किया।जहां सचिव के सेवानिवृत्त विदाई समारोह में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।जिन्होंने सचिव को फूलमालाएं आदि पहनाकर भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रविवार को मंडी समिति के सचिव राम बाबू शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर नगर के लिंक रोड पर स्थित भगवान दास पैलेस में एक विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।सेवानिवृत्त सचिव रामबाबू शर्मा का कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य नागरिको ने फूलमालाएं पहनाकर,शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।
इस अवसर पर मंडी समिति के राकेश तिवारी सहित मंडी समिति स्टाफ समेत प्रदीप चौधरी,राम चन्द्र शर्मा, रतन जिंदल,अजय गर्ग,रोहताश गुप्ता,गोपाल कृष्ण, अमित मित्तल,गगन,सर्वेश गुप्ता,दीपक गुप्ता,गगन राठी,अभिषेक बंसल,पंकज गुप्ता,सचिन अग्रवाल,योगेश प्रताप सिंह,अंकुर वार्ष्णेय,गिरीश बाबू,जय पाल थरेजा,ओम थरेजा,हरिओम गुप्ता,बनबारी लाल गुप्ता,अजय सर्राफ व गूँज संस्था की ओर से राजन मेंदीरत्ता, किशन चंद्र शर्मा, डॉ नईमुद्दीन व हरवंश यादव,श्री ब्राह्मण सभा उझानी की ओर से किशन चंद्र शर्मा,गोपी बल्लभ ,प्रवेश शर्मा,त्रिलोकीनाथ बांगड़ा, राम मोहन शर्मा,गोपाल शर्मा,के.के.शर्मा,मोनू शर्मा,राजन पंडित,संजीव शर्मा,रोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।