Social Worker Savi Chaudhary भक्तों को किया मंत्र मुग्ध

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Social Worker Savi Chaudhary
#image_title

Social Worker Savi Chaudhary को किया जागरण मे सम्मानित

वीरवार की रात को मां झंडेवाली का जागरण आयोजित किया गया। इसमें भक्तों ने मां की महिमा पर आधारित भेंटे सुनी।गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण मे देवी देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर समां बांधा।

मां के भजनों को श्रवण कर भक्तजन झूमने को विवश हो गए। Social Worker Savi Chaudhary ने बताया कि देर रात तक चले कार्यक्रम में माँ के भक्त मस्ती से गाते व नाचते रहे।

कार्यक्रम के आगाज होने से पहले पूजा अर्चना करवाकर माँ के सम्मुख ज्योत प्रज्जवलित की। इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना कर माँ के गुणगान में भजनों की झड़ी लगाते हुए चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है तथा शेरांवाली आ जईये तेरे भक्ता ने ज्योत जलाई आदि भजन सुनाकर भक्तों को झूम-झूमकर नाचने पर मजबूर कर दिया।

ओ माँ तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है सुनाकर भक्तों को भाव विभोर ही कर दिया। इसके साथ एक के बाद एक भजन गायकों ने शेरांवाली मैया तेरी शान निराली, शेर पर सवार होकर चली मतवाली सुनाया तो वातावरण में समां ही बांध दिया।

Social Worker Savi Chaudhary ने सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया भजन सुनाकर भक्तों को किया मंत्र मुग्ध

सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध ही कर दिया।बाद में भजन सज धज कर बैठी माँ और मंद-मंद मुस्काए सुनाकर भक्तों को आत्मविभोर कर दिया। Social Worker Savi Chaudhary ने कहा कि नवरात्र के चलते क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।

माता के भक्तों द्वारा मंदिरों में सुबह शाम पूजा अर्चना की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में माता रानी का व्रत और पूजा अर्चना करने से हर मुराद पूरी होती है। इस मौके पर समाजसेवी सावि चौधरी, अंशु ग्रोवर, मदनलाल गुप्ता, जुगल बठला, सुनील मदान, कृष्णा गुप्ता, पूनम पांचाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:रौनक द्विवेदी की कविता ट्रेनवा में भीड़ भइल बा

निसिंग/जोगिंद्र सिंह

Share This Article
Leave a comment