Khadi Udyog कुरुक्षेत्र: किसी समय खादी की बिक्री का स्तर काफी गिर गया था लेकिन आज पूरे देश में खादी के कपड़ों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। खादी को हर आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। विशेषकर गर्मी के मौसम में भी खादी बिक्री केन्द्रों की सेल बहुत अधिक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि खादी केन्द्र संचालक ग्राहकों की डिमाण्ड भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
Khadi kendra पर है खादी कपड़ों की नई नई रेंज
Khadi ग्रामोद्योग संघ नरड़ मिर्जापुर के मुख्य व्यवस्थापक एवं सचिव सतपाल सैनी ने बताया कि आजकल खादी सेल काउण्टर पर ग्राहकों की अच्छी रौनक है। उन्होंने बताया कि युवाओं की भी खादी विशेष पसंद बनी है। खादी के आधुनिक डिजाइनों में शर्ट्स, टी शर्ट्स, लड़कियों के जींस के साथ शॉट शर्ट्स, लोअर, लहंगा व कुर्ती इत्यादि की भी ख़ास डिमांड बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि विशेषकर उनके बिक्री केन्द्र पर गर्मी के मौसम में खादी के कपड़ों की अच्छी बिक्री हो रही है। सैनी ने बताया कि इतनी अधिक बिक्री है कि वे सेल काउण्टर की डिमाण्ड भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही खादी की बिक्री में वृद्धि हुई है और खादी ने मार्किट में अन्य ब्रांडिड कपड़ों को पछाड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि खादी स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही बेहतर है। Khadi की तासीर ऐसी है कि यह गर्मियों में ठण्डी तथा सर्दियों में गर्म रहती है। सैनी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने के अनुसार खादी देश के घर घर में पहुंच रही है। इस मौके पर धर्मेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, साबिर अली, बलवान सिंह, सुनील कुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।
Khadi कपड़ो की खासियत और महत्त्व
Khadi कपड़े एक प्राकृतिक और पर्यावरण से सहयोगी वस्त्र हैं जो अगल अगल रेंज में बाजार में मिल जायेंगे। ये कपड़े बाजार में अन्य सिंथेटिक रंगीन कपड़ों के मुकाबले कम प्रदूषण उत्पन्न करते हैं। जानिए कड़ी कपड़ो की क्या क्या खासियतें है
- खादी कपड़े पूरी तरह प्राकृतिक सूत्रों से तैयार किये जाते हैं, जो हमारे पर्यावरण के बिलकुल भी हानिकारक नहीं होते है।
- खादी कपड़े ठंडे के मौसम में गरम और गर्म मौसम में ठंडे होते हैं, जिससे इनको पहनने पर शरीर को काफी आराम मिलता है ।
- खादी कपड़े के कारखानों में इसे कारीगर अपने हाथो से तैयार करते है जिससे अधिक से अधिक लोगो को काम मिलता है और अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होते है।
- खादी कपड़े को पहनने से त्वचा में स्किन प्रॉब्लम नहीं होती है क्योंकि इनको बनाते समय किसी भी केमिकल का प्रयोग नहीं होता है
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट की देख रेख में चल रहे मतदान जागरूकता अभियान