Education Volunteer Team : एजुकेशन वॉलंटियर्स की टीम कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी एवं राज्य मंत्री सुभाष सुधा से मिली। एजुकेशन वॉलंटियर्स के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उनके सामने अपनी मांगें रखी।
Education Volunteer Team ने कहा हमरी मांगे पूरी करो
मुख्यमंत्री ने उनकी मांगे सुनी व 23 अप्रैल को चंडीगढ़ में बुलाया। उल्लेखनीय है कि एजुकेशन वॉलंटियर्स को आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा नियुक्त किया गया है।
एजुकेशन वॉलंटियर्स का कहना है जब हरियाणा में आउट ऑफ स्कूल बच्चें काफी संख्या में है, तब एजुकेशन वॉलंटियर्स को अपने कार्य से भारमुक्त कर दिया गया है और वे सड़कों पर है। मांग की गई है कि एजुकेशन वॉलिंटियर की रिलीविंग को रोका जाए।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-Khadi Udyog: गर्मियों में भी खादी कपड़ों की बढ़ती डिमाण्ड