Blood donation: हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर करना चाहिए

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Blood donation शिविर लगाया

ज़िला बार एसोसिएशन द्वारा बार रूम में Blood donation शिविर लगाया गया। शिविर में 24 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर एसोसिएशन के कैशियर शिवम शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया गया। शिविर में एसोसिएशन के प्रधान केके गुप्ता व कैशियर शिवम शर्मा ने भी रक्तदान किया। केके गुप्ता ने कहा कि इस पवित्र कार्य में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Blood donation

रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर Blood donation करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। केके गुप्ता ने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शिविर में एलएनजेपी अस्पताल से ब्लड बैंक प्रभारी डा. रमा की अध्यक्षता में टीम ने रक्त संग्रहित किया।

इस अवसर पर महासचिव रविंद्र सांगवान, उप प्रधान अंकित गौतम, सह सचिव तुषार सैनी, सतविंद्र सिंह, मंजू, शिवकुमार, महेंद्र सिंह, सुनील दत्त, रवि भूषण, राहुल मान, अनमोल गाबा, रवि शर्मा, हरजीत सिंह, राहुल, प्रवास चौधरी, राजीव भट्टी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। शिविर में साहब सिंह, संदीप, राजबीर, जसविंद्र, हेमंत पराशर, कृष्ण कुमार, राजबीर सिंह, प्रदीप, शिवम शर्मा, देवीलाल, अरूण भारद्वाज, गौरव जिंदल व कुश वधवा सहित 24 रक्तदाताओं ने Blood donation किया।

                                                                                                                 कुरुक्षेत्र, (अश्विनी वालिया)

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट

Share This Article
Leave a comment