Vishal Hindu Sena संगठन हिंदूत्व के लिये सामाजिक कार्य करता है।
Vishal Hindu Sena संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल ठाकुर और हरियाणा और उतरप्रदेश के प्रदेश प्रभारी धीरज दुबे की अनुशंसा में नीरज गुनियाना को आगामी आदेश तक Vishal Hindu Sena संगठन का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नीरज गुनियाना को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। नीरज गुनियाना ने बताया जो जिम्मेवारी मिली है
उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन से निभाऊँगा। हिंदूत्व के लिये सामाजिक कार्य करूँगा। नीरज गुनियाना ने बताया सनातन धर्म संस्कृति की पहल करना, गुरुकुल स्थापित करना,बन्द गुरुकुल को शुरु करने की पहल करना,मंदिरों की देखभाल और मंदिरों की मरम्मत आदि करवाना, ज्यादा से ज्यादा गौशाला स्थापित करना,रोजगार के लिए पहल करना,मातृशक्ति की सुरक्षा करना और इसके साथ किसी भी हिंदू भाइयों को समस्या होती है
तो उनके साथ खड़े होने के लिए 24 घंटे तैयार रहना। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में इन सभी कार्यों को Vishal Hindu Sena संगठन करेगा। नीरज गुनियाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल ठाकुर और प्रदेश प्रभारी धीरज दुबे का इतनी बड़ी जिम्मेदारी और विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट