बाबा बैधनाथ मंदिर खोलने को लेकर पंडा धर्मरक्षणि सभा ने मंदिर के सिंह दरवाजा के सामने धरना दिया।साथ ही आक्रोशित सैकड़ो पंडा व पुरोहितों ने हेमंत सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हए मुर्दाबाद के नारे लगाए
बता दे कि द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैधनाथ मंदिर पिछले कई महीनों से कोविड19 संक्रमण के कारण श्रद्धालुओं के दर्शन व पूजा के लिए झारखंड सरकार ने बंद कर रखा है।पिछले साल की भांति इस साल भी श्रावणी मेला नही लगा है।जिससे मंदिर पर आश्रित पंडा व पुरोहित आर्थिक तंगी का दंश झेलने के लिए मजबूर हो गए है।
देवघर में बाबा बैधनाथ मंदिर खोलने को लेकर आक्रोशित सैकड़ो पंडा व पुरोहितों ने धरना दिया-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

Leave a Comment Leave a Comment