लूट की घटना की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें- शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के आदेश के अनुपालन में एवं सीओ उझानी गजेंद्र सिंह श्रोती के नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन और गश्त के दौरान थाना उसहैत पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पेश करने हेतु माननीय जिला न्यायालय भेजा गया।
विवरण अभियुक्त निम्नवत है।
1. कुलदीप पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत।
2. जागेंद्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम त्रिपुरा थाना सिविल लाइन।
3. बसंत सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत
पंजीकृत अभियोग
1.मु०अ०स० 261/21 धारा 398/401 भादवि० बनाम कुलदीप आदि 03 नफर
2.मु०अ०स० 262/21 धारा 3/25 A Act बनाम कुलदीप
3.मु०अ०स० 263/21 धारा 3/25 A Act बनाम जावेन्द्र
4.मु०अ०स० 264/21 धारा 4/25 A Act बनाम बसन्त सिंह

बरामदगी
अभियुक्त कुलदीप के पास से 01 तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिंदा 315 बोर व एक अदद टार्च
अभियुक्त जाबेन्द्र के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा 315 बोर व एक अदद टार्च, अभियुक्त बसंत सिंह के पास से एक अदद चाकू नाजाएज व एक अदद टॉर्च

Share This Article
Leave a Comment