30,000/-रू. ईनामी स्थाई वारंटी नाहटिया झाबुआ पुलिस गिरफ्त में-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 08 at 3.09.47 PM e1641639130482

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थाई वारंटियो की धर-पकड़ हेतु एक विशेष अभियान की शुरूआत की गई। इसी अभियान के तहत आरोपी नाहटिया पिता रमु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी सातसेरा को पकड़ने हेतु थाना काकनवानी की पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। दिनांक 08.01.2022 को उक्त आरोपी को मुखबीर सूचना पर ग्राम सातसेरा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी नाहटिया शातिर होकर वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 03 स्थाई वारंट भी जारी किये थे। आरोपी नाहटिया द्वारा थाना वागोडिया जिला बड़ोदा गुजरात में अपने साथियों के साथ मिलकर एक डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था। आरोपी नाहटिया पिता रमु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी सातसेरा का आपराधिक रिकार्ड है। कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है. आरोपी नाहटिया को पकड़ने में थाना प्रभारी काकनवानी निरीक्षक हीरूसिंह रावत, चौकी प्रभारी रंभापुर उप निरीक्षक नवलसिंह, रमेश गेहलोत सहायक उप निरीक्षक मनोज परमार, प्रेमसिंह , लालसिंह चौधरी, आरक्षक पहाड़सिंह, राहुल, संतोष, शौभुसिंह,संजय, सैनिक , संजय का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Share This Article
Leave a Comment