जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा आज झुंझुनू शहर में आदर्श ट्रैफिक जोन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना व दुर्घटनाओं में फर्क को लेकर अपने अनुभव साझा किए व लोगों में यातायात कर्मियों के प्रति जनभावनाओं पर भी आमजन को महत्वपूर्ण जानकारी दी।लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एवं यातायात नियमों की पालना के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन शहर के एक मार्ग को चुना जाएगा और उस मार्ग पर आदर्श ट्रैफिक जोन की वार्निंग का सूचना पट्ट लगेगा उसके बाद उस आदर्श ट्रैफिक जोन में वाहन चलाने वाले वाहन चालको द्वारा किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा इस प्रकार लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करना उनकी आदत में शुमार करने के लिए यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा तथा लोग यातायात नियमों का पालन करने के अभ्यस्त होंगे एवं लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।इस अवसर पर नगर सभापति सुदेश अहलावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा,यातायात इंचार्ज विश्वजीत सिंह,नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़, झुंझुनूं नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ दयाशंकर बावलिया,शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल,शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
पुलिस अधीक्षक ने किया आदर्श ट्रैफिक जोन कार्यक्रम का शुभारंभ
