दक्षिण दिल्ली के साकेत में योरवेज़ इंडिया संस्था के द्वारा मैराथन पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। साकेत में मैराथन आयोजित की गई थी जिसमें दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों के बच्चों ने भी इसमें भाग लिया था सभी बच्चों ने लगभग 5 किलोमीटर दौड़ लगाकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया । मैराथन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को योरवेज़ इंडिया के संस्था अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने उनके इस बेहतरीन प्रयास के लिए सम्मानित किया। इन सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए।इस खास अवसर मुख्य अतिथि रहे डायना देवी, प्रिया सिंह, नीलिमा ठाकुर, नितिन भारद्वाज, प्रिंस चौधरी, नीरज पवार, विशाल मोंट्रोस, कुणाल सागर, सुमित शर्मा, विशाल आर्य, माधवी पासवान और हरीश इन सभी ने वहां उपस्थित होकर सभी बच्चों का हौसला अफजाई किया और भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। संस्था के अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि हमारी संस्था खेलकूद ओर शिक्षा और कैरियर काउंसलिंग में लगातार काम कर रही है, हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलों के प्रति भी जागरूक करना व बढ़ावा देना है।और उनकी छुपी प्रतिभा को बाहर लाना है आज इसीलिए ही इन बच्चों को पुरस्कार दिया गया कि इससे प्रेरित होकर वो आगे आये और आगे बढ़े।
युवाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए ये योरवेज इंडिया का बेहतर् प्रयास रहा।
योरवेज़ इंडिया संस्था के द्वारा मैराथन पुरस्कार वितरण का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

Leave a Comment Leave a Comment