सूरजगढ़। प्रधान बलवान सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पूनियां थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने गत बैठक की पुष्टि की। बैठक की शुरूआत में जिला परिषद सदस्य रणवीर नाडा, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के नहीं पहुंचने तथा बैठक में उठाए गए जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं देने का मामला उठाया। जिस पर एसडीएम अभिलाषा पूनियां ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने सहित बैठक में जो भी समस्या हो उसके आगामी बैठक से पहले समाधान करने के आदेश दिए। लांबा ने जीवनसर गांव को भावठड़ी पंचायत में जोडऩे के बाद ऑनलाइन राजस्व ग्राम नहीं दिखाने से कोई सेंक्सन नहीं आ रही है जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे है वहीं उन्होंने जीवनसर को मिसिंग लिंक सड़क से पिलोद पंचायत से जोडऩे की मांग उठाई। पंस सदस्य सुशीला देवी ने गांवों के कटानी व प्रचलित रास्तों को खुलवाने की मांग की। भावठड़ी सरपंच सुनिल धायल ने पंचायत में बने नए बोरवेल को चालू करवाने सहित अतिक्रमण के चलते आरओ व उप स्वास्थ्य केन्द्र का रास्ता खुलवाने की मांग रखी, जाखोद सरपंच रूकेश देवी ने गांव की मुख्य सड़क के बीच में बने गड्ढों को भरवाने की मांग की। प्रधान बलवान सिंह ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के आदेश दिए।
फोटो केप्सन-05