खाना लेकर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
सहसवान। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक मंगलवार की देर शाम को अपने पिता को खाना लेकर बाइक से जा रहा था कि तभी पेट्रोल पंप के पास ही लकड़ी से भरे डनलप से टकरा गया और ग भीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भकर पोस्ट
मार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया। वहीं परिजनों ने नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
आपको बता दें कि सहसवान थाना क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर निवासी किशन लाल सहसवान की एक प्रइवेट गोशाला पर नौकरी करते हैं। मंगलवार की शाम उसका 17 वर्षीय पुत्र आकाश बाइक से रोजाना की तरह ही खाना लेकर जा रहा था
कि सहसवान दिल्ली हाइवे पर लकड़ी भरकर आ रहे डनलप से टकरा गया और ग भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिवार में
कोहराम मच गया। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया वहीं गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया।