Jhunjhunu Assembly Constituency: झुंझुनूं विधानसभा में विकास कार्यो तोड़ेंगे रिकॉर्ड

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Jhunjhunu Assembly Constituency: झुंझुनूं विधानसभा में विकास कार्यो पर खर्च होंगे 30 लाख रुपए

विकास कार्य योजना से बदलेगा झुंझुनूं विधानसभा (Jhunjhunu Assembly Constituency) का नक्शा

कांग्रेस नेता अमित ओला की अनुशंसा पर झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र(Jhunjhunu Assembly Constituency) में विकास कार्यों के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। ये राशि राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने सांसद निधी कोष से स्वीकृत की है।
Jhunjhunu Assembly Constituency: झुंझुनूं विधानसभा में विकास कार्यो पर खर्च होंगे 30 लाख रुपए
कांग्रेस नेता अमित ओला ने बताया कि स्वीकृत हुए राशि में से ग्राम इस्लामपुर में पुराने पोस्ट ऑफिस के निकट आबिद व नवाब की गली में इंटरलॉक सड़क के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम रतनशहर में बगड़ बाइपास से ओज्जा की ढाणी की ओर सीसी सड़क पर 10 लाख रूपए, ग्राम सुलताना के वार्ड नं. 27 में बजरंग लाल निर्मल के घर से शकील  भिस्ती   के घर तक इंटरलॉक निमार्ण के लिए 2.50 लाख, इसके अलावा वार्ड नं. 27 में उमरदीन भिस्ती के घर से सकिल भिस्ती के घर ओर इंटरलॉक सड़क निमार्ण के लिए 4 लाख, ग्राम माखर के वार्ड नं. 9 में कब्रिस्तान के पास स्थित बस्ती में सार्वजनिक पेयजल नलकूप मय केबल पंप सेट, पाइप स्टाटर एवं बिजली कनेक्शन सहित 8.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। राशि स्वीकृत होने पर जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेसजनां व झुंझुनूं विधानसभा (Jhunjhunu Assembly Constituency) के लोगों ने राज्यसभा सांसद सुरजेवाला व कांग्रेस नेता अमित ओला आभार व्यक्त किया है।
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) 
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment