अतिथियों द्वारा Annapurna Shaktipeeth सेमलिया धाम में बनने वाले गुरुकुल का शिलान्यास भी किया गया।
जिले के मां Annapurna Shaktipeeth सेमलिया धाम में बुधवार को Annapurna Shaktipeeth के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री मधुसुधनानंदजी महाराज के 5100 पीपल के पौधों के रोपण के संकल्प के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, तिजारा राजस्थान विधायक महंत श्री बालकनाथजी, श्री मधुसुधनानंदजी,
संतश्री प्रकाशनाथजी महाराज, संतश्री उमेशनाथजी महाराज, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक डा. राजेंद्र पांडे, विधायक सुवासरा श्रीहरदीपसिंह डंग, विधायक गरोठ श्री चंद्रसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपालसिंह सिसोदिया, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा,श्री अशोक पोरवाल, श्री सुनील सारस्वत आदि के द्वारा पीपल का वृक्षारोपण किया गया।
![Annapurna Shaktipeeth में कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय तथा संतजनों ने पीपल के वृक्षों का रोपण किया 2 Annapurna Shaktipeeth](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2024/08/Gurukul-Shilanyas_5-1024x682.jpg)
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा Annapurna Shaktipeeth सेमलिया धाम में बनने वाले गुरुकुल का शिलान्यास भी किया गया। एक पौधा मां के नाम प्रकृति महोत्सव के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस प्रकृति महोत्सव में संतों के समागम से हम धन्य है। संतों के साथ सत्संग मनुष्य के लिए सौभाग्यशाली होता है, संत की तपस्या उनका जप-तप जंगल को मंगल बना देता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत श्री बालकनाथजी ने कहा कि 5100 पीपल के पौधों को लगाने का संकल्प प्रकृति संरक्षण की दिशा में अद्भुत संकल्प है। आपने आह्वान किया कि पौधे लगाने के साथ ही उनका संवर्धन तथा संरक्षण भी अनिवार्य रूप से करें। पीपल के पेड़ का अत्यधिक महत्व है।
![Annapurna Shaktipeeth में कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय तथा संतजनों ने पीपल के वृक्षों का रोपण किया 3 Gurukul Shilanyas 4](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2024/08/Gurukul-Shilanyas_4-1024x683.jpg)
आपने कामना की कि आगामी समय में यह क्षेत्र घना वनाच्छादित नजर आए। उन्होंने उद्बोधन में संत की महिमा संत की भूमिका मानव जीवन के कल्याण में संतों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत जन मानव जीवन का कल्याण करते हैं।
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Bharat Bandh: भारत बन्द को लेकर जिला पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम