झुंझुनू।जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर झुंझुनू जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गयी है।आज सुबह से ही जिला पुलिस पूरे जिले में है सक्रिय नजर आ रही है।नाकेबंदी कर हर वाहन की ली जा रही है तलाशी।अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा तड़बतोड़ फायरिंग करने व हवालात का ताला तोड़कर एक बदमाश पपलू गुर्जर को फिल्मी स्टाइल में छुड़ाकर ले गए बदमाश के बाद जिला पुलिस कप्तान ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस तंत्र को किया अलर्ट। पपलू गुर्जर पर 5 लाख रुपए का बताया जा रहा है इनाम।देर रात को ही पकड़कर लाई थी पुलिस पपलू गुर्जर को।झुंझुनू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया की जिला पुलिस ने टीमें बनाकर जिलेभर में नाकेबंदी करके हर आने जाने वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है जिसकी मोनिटरिंग खुद जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव कर रहे है।सम्भावित ठिकानों पर विशेष नजर रखी जा रही है।