नगर फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान मे मीम पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 17 at 9.37.31 PM

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने फरीदपुर विधानसभा 122 के मोहल्ला मिर्धान अनवर अली के आवास पर एक सभा आरंभ हुई जिसकी अध्यक्षता मुक्त अतिथि अन्ने अंसारी जिला अध्यक्ष ने की जिला अध्यक्ष ने तमाम लोगों को पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों से अवगत कराया पार्टी के जिला महासचिव फरियाद मेवाती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तो वही 122 फरीदपुर विधानसभा के नव युक्त विधानसभा अध्यक्ष रियाज अली मंसूरी ने लोगों को मुहासे कराते हुए कहा की एआईएम आई एम पार्टी 2022 में चुनाव प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के नेतृत्व मैं मजबूती से लड़ेगी इसलिए कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की सभा के दौरान दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिला अध्यक्ष के साथ जिला महासचिव फरियाद मेवाती, हाजी सुल्तान रावत, विधानसभा अध्यक्ष रियाज अली मंसूरी, मोहम्मद सुल्तान आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Share This Article
Leave a Comment