कृषि कानून बिलों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर किए जा रहे आंदोलन से चर्चाओं में आई पूनम पंडित नवाबगंज नगर में पहुंचने पर किसानों व कई राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बाद चर्चाओं में आने वाली इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित की पहचान देश के किसान नेता के रूप में हो रही है समाज सेवी संगठन के आवाहन पर पूनम पंडित नवाबगंज पहुंची जहां उनके स्वागत के लिए नगर के सैनिक रामलीला मैदान में एक आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचने पर सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने किसान नेताओं व कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने फूल माला फेंक कर जोरदार स्वागत किया पूनम पंडित को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ मौजूद थी पूनम पंडित ने कार्यक्रम में मौजूद भारी भीड़ को संबोधित किया उन्होंने हर बार की तरह कृषि बिल को लेकर भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए तीखी आलोचना की वहीं देश ने बढ़ती महंगाई को मोदी सरकार की नाकामी बताया पूनम पंडित ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता के दौरान भी भाजपा व नरेंद्र मोदी पर हमलावर रही.