झुंझुनू। सांसद नरेंद्र कुमार रविवार को कोविड-19 का दूसरा डोज राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल झंझुनू में सुबह 10.30 बजे लगवायेगें। व ज्योतिबा फुले जी की जयंती से लेकर 14 अप्रैल बाबा साहेब भींवराम अम्बेडकर की जयंती के बीच जिले के सभी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर चल रहे टीकाकरण अभियान को भाजपा द्वारा ‘टीका उत्सव’ कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा। जिसमे जिले की जनता को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
झुंझुनू आज सांसद लगवाएंगेें कोविड-19 का दूसरा डोज-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
