बडे बाबा- छोटे बाबा का मिलन देखने उमड पडा जन सैलाब
आचार्य श्री की अगवानी में सहभागी बने हजारों भक्तजन
हटा दमोह
५ वर्ष के अन्तराल उपरांत आज बडे बाबा के आंगन में छोटे बाबा का आगमन हुआ, बडे बाबा व छोटे बाबा के भक्तों ने इस अगवानी को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी, रविवार की सुबह जैसे ही बमनपुरा से आचार्य श्री के मंगल विहार की सूचना आई, तो पटेरा का जन जन उनकी अगवानी में अपना घर द्वार छोड सिर पर मंगल कलश लिए आचार्य श्री की अगवानी के लिए दौड पडे, वही आर्यिका रत्न गुरूमति माता जी ससंघ व आर्यिका गुणमति ससंघ सहित भी अगवानी के लिए दमोह रोड पर पहुंची, बालिका मंडल, महिला मंडल द्वारा जगह जगह रंगोली सजाई एवं मंगलगान करते हुए आचार्य श्री की अगवानी की पटेरा अगवानी में सभी राजनैतिक दलो के नेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी, युवा वर्ग उपस्िथत रहा, आचार्य श्री की एक झलक पाने के लिए बडी संख्या में लोग छत एवं उंचाई वाले स्थानों पर खडे थे,
आचार्य श्री ने मंदिर जी में पहुंचकर श्रावकों को मंगल आशीष देते हुए अतीत की बातों को याद करते हुए कहा कि पटेरा व हटा वह स्थान है जहां पहले खूब पडगाहनों की आवाज सुनाई देती थी, यहां के कवि, साहित्यकार कवि गोष्ठी व कवि सम्मेलन निरंतर करते रहते थे, प्रातः आहारचर्या पटेरा में होने के उपरांत दोपहर में कुण्डलपुर की ओर मंगल विहार हुआ,
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति सबकी आस्था अटल है और इसी विश्वास से आज आस्था का कुंभ कुण्डलपुर में देखने मिला जब छोटे बाबा के नाम से विख्यात आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आज विश्व विख्यात जैन धर्म के तीर्थ क्षेत्र कुण्डलपुर में विराजित देवाधिदेव भगवान 1008श्री आदिनाथ बड़े बाबा के साक्षात दर्शन हुआ एवं कुण्डलपुर महामहोत्सव के आयोजन की भव्यता देखते ही बनती दिखी जब जैन मंदिर पटेरा से गुरुदेव के स्वागत करते 4 किलोमीटर तक बच्चों से लेकर युवा, महिला संगठन, सकल जैन समाज, शासकीय शिक्षक एवं अध्यापक संघ पटेरा सहित कुण्डलपुर कमेटी स्वागत करके इतिहास रच दिया।
आचार्य श्री जब बडे बाबा के मंदिर पहुंचे तो जन जन ने देखा सबकी आस्था बड़े बाबा की शांत वीतराग अवस्था की छवि में है उसे छोटे बाबा आधा घण्टा तक निहारते रहे, यह संयोग पांच साल पांच महीने पांच दिन बाद देखने को मिला ।
बड़े बाबा का निर्माधीन मंदिर अद्भुत शिल्प, सौंदर्य से भरपूर सबकी भावनाओं से ओतप्रोत, जैन समाज का समर्पण, जन जन की आस्था का केन्द्र में फरवरी महीने पंचकल्याणक होना है जहां लगने बाला है बड़े बाबा और छोटे बाबा का समोशरण और बनेगा इतिहास।
कुण्डलपुर में हजारों भक्तों को दिव्य देशना प्रदान करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि महान अतिशयकारी रोमांचकारी बड़े बाबा है आप सब भगवान की भक्ति करने वाले हैं, आज समयानुकूल बड़े बाबा के यहां मुहूर्त में दिव्य मूर्ति के दर्शन करने आ गए। आज तक आपने जो कुछ किया वो अल्प मात्र है अब एक हजार साल बाद इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है जो आप सब को सौभाग्य से मिला है।
पाद प्रक्छालन का सौभाग्य आनंद मीतू स्टील परिवार सागर को प्राप्त हुआ। आज दमोह विधायक अजय टंडन ने पद विहार के समय आचार्य श्री की श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया उनके साथ जिला महामंत्री सतीश जैन कल्लन भी उपस्थित रहे।
कुण्डलपुर में आचार्य श्री की अगवानी में सबसे आगे हटा का दिव्य घोष चल रहा था, इसके अलावा दमोह मंदिरों के दिव्य घोष, स्वास्तिक लिए महिलाएं, इंडिया नहीं भारत बोलो का संदेश देता महिला मंडल, मडावरा, गंज बासोदा के युवा जो बैंड की धुन पर अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक सके, आचार्य श्री की अगवानी में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराई,
अगवानी में सबसे ज्यादा आर्कषक कुछ था, तो उन १३५ युवाओं के चहरे की मुस्कान जो देखते ही बन रही थी, ये सारे युवा हस्तकरघा के कारीगर थे जिन्हे गांव में रोजगार मिल रहा है, इन युवाओं का कहना था कि आचार्य श्री कृपा एवं गुरू स्वप्न को पूर्ण करता हुआ यहां १०८ हस्तकरघा काम कर रहे है,
बडे बाबा- छोटे बाबा का मिलन देखने उमड पडा जन सैलाब-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

Leave a Comment Leave a Comment