जनपद हरदोई थाना पचदेवरा के ग्राम सनसोगा निवासी रामनिवास सिंह का पुत्र राजीव सिंह मुकदमा307 में मुख्य अभियुक्त है। जिसके सम्बन्ध में रामनिवास को पचदेवरा पुलिस ने पर बुलाया था। जहां पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तभी परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया , सूचना मिलने पर एएसपी पश्चिमी सीएचसी पहुंचे.
-युवक कों गंभीर हालत में डॉक्टरों ने हरदोई रिफर किया. ज्ञात हो की अभियुक्त प्रधानी की रंजिश में पिछले चार दिनों से थाने में बंद था । गुरुवार को हरदोई एसपी अजय कुमार ने पचदेवरा थानाध्यक्ष विवेक मौर्य को लाइन हाज़िर कर दिया है। पचदेवरा के नए थाना प्रभारी संतोष तिवारी बनाये गए है।एसपी ने बताया कि संतोष तिवारी अभी तक क्राइम ब्रांच में तैनात थे।