झुंझुनू।जन कल्याण युवा संस्थान शाखा पिलानी के तत्वावधान में रविवार को बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी परिसर में निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सको का परामर्श स्वास्थ्य शिवर आयोजित किया जाएगा। संस्थान के संरक्षक राधे श्याम जखोडिया ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रविवार को प्रातः 10ः30 बजे पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर करेंगे।संस्थान के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जांगिड़ ने बताया कि शिविर में मरीजो का पंजीयन सुबह 9 बजे से बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल में किया जायेगा।डॉ जांगिड़ ने बताया की शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राम गोपाल,मस्तिष्क एवं तंत्रिका तंत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवींद्र सिंह, पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश अग्रवाल,मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस यादव, जोडप्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ बी आर बगडिया,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश यादव और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत अग्रवाल आदि विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।डॉ हरी सिंह सांखला,अशोक वर्मा,धर्मेंद्र सिंह,नरेंद्र शर्मा,मनोज शर्मा,रवींद्र शर्मा,विक्की लोहारा,प्रशांत अग्रवाल,बाल कृष्ण वर्मा,ललित,कपिल शर्माआदि शिविर में अपनी सेवायें देंगे।
झुंझुनू-निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
