सिंगरौली श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के दिशा निर्देश मेंएवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में श्री नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कोतवाली प्रभारी श्री अरुण पाण्डेय को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली
थाना क्षेत्र में निरंतर सूचना मिल रही थी कि नौगढ़ क्षेत्र में कोई अज्ञात व्यक्ति लगातार गाजा अधिक मात्रा में लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेच रहा है जिससे युवा और नौजवान अधिक से अधिक नशे कीओर अग्रसर हो कर घर पैतृक संपत्तिका हार्श कर रहे हैं जिससे उनके परिजनों मेंक्षोम व्याप्त है परिजनों के आग्रह पर कोतवाली प्रभारी द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी की क्षेत्र में नशा पूणतः प्रतिबंधित किया जाय इसी क्रम में दिनाक 04/01/2020 को कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय को मुखविर सूचना मिली कि ग्राम नौगढ़ का दरोगा लाल वैश्य भारी मात्रा में गाजा लेकर बिक्रय हेतु कचनी ग्राम तरफ आ रहा है सूचना पर कोतवाली प्रभारी तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर सूचना के बताए स्थान पर टीम रवाना करते हुए वरिष्ट अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया मौके पर पहुच कर घेरा बंदी कर आरोपी की तलासी ली गयी जिसके कब्जे से सवा किलो गाजा मिला जिसकी कीमत लगभग 15000 रुपये बताई जाती है आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध 07 /2020 धारा 8 /20 एन डी पी एस एक्ट के तहत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.उपरोक्त कार्यवाही में। निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय उपनिरीक्षक मुकेश झारिया प्रधान आरक्षक डी एन सिंह अरविंद दृवेदी आरक्षक महेश पटेल पंकज सिंह श्याम सुंदर वैश्य जितेंद्र सिंह प्रवीण सिंह महिला आरक्षक सकुन्तला यादव की उल्लेखनीय भूमिका रहा है