जनपद बदायूँ के इस्लामनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस प्रारंभ जिसके अंतर्गत किसानों का ट्यूबवेल का बिल घरेलू बिल बकाया चल रहा है उस पर सौ परसेंट सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा अपने बिल जमा करने हेतु अपने निकटतम बिजली घर इस्लामनगर पर जाकर ओटीएस का लाभ पाएं , इस मौके पर राजेंद्र सिंह एसडीओ चरण सिंह टीजी 2 टू कैसियर सुधीर कुमार वर्मा, समस्त लाइनमैन किशनवीर,वेद प्रकाश नीरज कुमार राहुल कुमार ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।