इस्लामनगर में एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस प्रारंभ-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
1 Min Read
logo

 

जनपद बदायूँ के इस्लामनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस प्रारंभ जिसके अंतर्गत किसानों का ट्यूबवेल का बिल घरेलू बिल बकाया चल रहा है उस पर सौ परसेंट सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा अपने बिल जमा करने हेतु अपने निकटतम बिजली घर इस्लामनगर पर जाकर ओटीएस का लाभ पाएं , इस मौके पर राजेंद्र सिंह एसडीओ चरण सिंह टीजी 2 टू कैसियर सुधीर कुमार वर्मा, समस्त लाइनमैन किशनवीर,वेद प्रकाश नीरज कुमार राहुल कुमार ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment