सूरजगढ़। पेयजल किल्लत से जुझ रहे वार्ड आठ के वासिंदो को विधायक सुभाष पूनियां ने दी सौगात। गुरूवार को विधायक सुभाष पूनियां के मुख्य आतिथ्य में नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल ने फीता काटकर थ्री फेस बोरवेल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता ने की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष पूनियां ने कहा कि कस्बे में पेयजल किल्लत को देखते हुए उन्होंने अपने कोटे से सात बोरवेल बनाए है वहीं तीन नई स्वीकृति दिलवाई है। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज की मांग पर कब्रिस्तान में हाई मास्क लाईट लगाने की घोषणा की। इसी प्रकार कस्बे के सिद्ध बाबा शादीनाथ आश्रम स्थित तालाब पर बुधवार देर सांय विधायक सुभाष पूनियां के मुख्य आतिथ्य में बाबा बबलुनाथ ने हाई मास्क लाईट का शुभारंभ किया गया।