संस्थानों में अनियमितताओं को लेकर चल रही है जांच
झुंझुनू।जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं को लेकर जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि इन कोचिंग संस्थानों में जनसुनवाई या अन्य प्रकार से अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इनमें नगर परिषद से कन्वर्जन,भवन की अनुमती,लाइट,टॉयलेट,फायर प्रोटक्शन,पार्किंग इत्यादि अनियमितताओं की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनू की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें नगर परिषद के अधिकारी भी शामिल है।शहर के 15 बड़े कोचिंग संस्थानों की जांच पूरी कर ली है।इनमें कई अनियमितताएं सामने आई है जिसमें एक दो के पास तो खुद की जमीन ही नहीं है।इसके अलावा फायर प्रोटेक्शन, टॉयलेट,पार्किंग इत्यादि सुविधाओं की कमी है।जिला कलेक्टर ने बताया कि इसको लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को आदेश दे दिए गए हैं कि इन कोचिंग संस्थानों को तीन दिन का नोटिस दे दिया जाए और यदि इसके उपरांत इनमें कोई सुधार नहीं होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि इसमें शहर में स्थित विभिन्न प्रकार के बड़े संस्थान जहां पर ज्यादा संख्या में लोगों का आवागमन होता हैं,चाहे वह शिक्षण संस्थान हो,हॉस्पिटल,शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, होटल हो इन सभी में यदि ये अनियमितताए पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिला मुख्यालय पर स्थित अनेक कोचिंग संस्थानों में समय समय पर अनिमितताओं को लेकर शिकायते मिलती रही है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई शख्त कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा के समक्ष भी यह मामला उठाया जा चूका है।प्रशासन की ढिलाई के चलते शहर की गलियों में अनगिनत कोचिंग संस्थान बेखौफ चल रहे है।