अलौह धातुओं का दो दिवसीय 25वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न
नई दिल्ली – कॉर्पोरेट मॉनिटर नामक ईवेंट कंपनी ने 3 व 4 सितंबर को नई दिल्ली में अलौह धातुओं के 25 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे जेएनएआरडीडीसी, एएल एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा मैटीरियल रीसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से हाथ मिलाया है।
भारत सरकार के खान मंत्रालय में अपर सचिव, संजय लोहिया, आईएएस अलौह खनिजों और धातुओं से संबंधित सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के संगठनों के प्रमुखों की मौजूदगी में सम्मेलन का उद्घाटन किया।
यह आयोजन भारतीय अलौह उद्योग तथा अंतरराष्ट्रीय धातु उद्योग को एक साथ लाने हेतु एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करने एवं अलौह उद्योग को बढ़ावा देने वाले सर्वोत्तम तरीकों, बेंचमार्क, तकनीकी प्रगति, नवाचारों और अवसरों पर अपने अनुभवयुक्त विचार को साझा किया। जिससे कि आत्म निर्भर भारत का सपना भी साकार होगा।