हर्षोल्लास से मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 02 at 12.23.59 PM

 

हर्षोल्लास से मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती, राष्ट्र की एकता व अखण्डता की दिलाई गई शपथ…

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र द्वारा पुलिस लाइन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” की व “लाल बहादुर शास्त्री” की चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी दी गई तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गयी। WhatsApp Image 2021 10 02 at 12.24.00 PMऔर वही पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र द्वारा पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि गांधी जी एक महान समाज सुधारक भी थे तथा उनके एक भजन “वैष्णव जन तो तैने कहिए,जो पीर पराई जाने रे” के सम्बंध में बताये हुए बताया गया कि इस भजन का मूल भाव हमारी सेवा में सटीक बैठता है तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।

Share This Article
Leave a Comment