कमलेश्वर महादेव मंदिर में चढ़ाया कलश

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 17 at 7.20.40 PM

 

झुंझुनू।स्थानीय जिला कारागृह स्थित नवनिर्मित श्रीकमलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के पहले दिन जलाभिषेक कर भगवान शिव को रिझाया गया।जानकारी देते हुए झुंझुनू नागरिक मंच के संयोजक उमा शंकर महमियां ने बताया कि मंदिर बनवाने वाले भामाशाह कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में नवनिर्मित श्रीकमलेश्वर महादेव मंदिर में गत दिवस हुए चंद्र ग्रहण के बाद भगवान शिव, श्री गणेश,कार्तिकेय,मां पार्वती,हनुमान एवं नंदी की मूर्तियों को स्नान करवाकर विधि विधान से पूजा पाठ कर नवीन वस्त्र पहनाए एवं भगवान शिव पर कलश चढ़ाया गया। इस मौके पर रामगोपाल महमियां,शिवचरण पुरोहित,कांति ढंड,कारागृह उपाधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत सहित बंदियों ने भगवान शिव पर जल चढ़ाकर श्रावण के पहले दिन भगवान शिव की आराधना की।

Share This Article
Leave a Comment