बैरसिया:: राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के कई गावों में शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा दिलाने की तमाम कोशिशों पर शासकीय शिक्षक पानी फेरते नजर आ रहे हैं शासकीय शिक्षकों को ना तो समय की कद्र है और ना ही बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता। बैरसिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में शासकीय स्कूलों के हाल बेहाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें की 11:00 बजे से 12:बजे के बीच कई स्कूल खुलते है हालात यह है कि बच्चे बैग टांगे स्कूल के ताला लगे गेट पर शिक्षकों का इंतजार करते रहते हैं और जब भी शिक्षक 12:00 बजे तक भी नहीं आते तो बच्चे बैग लेकर घर वापस लौट जाते हैं। अब शिक्षा व्यवस्था के यह हाल हैं तो नौनिहाल बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा जरा सोचिए आप