बेगूसराय में आज जमीनी विवाद में पड़ोसी दबंगों ने जहां मारपीट कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया वहीं एक युवक को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के पैर में लगी है। लेकिन अभी भी युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है । घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 1 महीने से लगभग तेरा कट्ठे जमीन को लेकर गोलू कुमार को अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। आज विवाद बढ़ते बढ़ते पहले दोनों तरफ से लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू किया । बाद में विरोधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। गोली गोलू कुमार के पैर में लगी है । वही गोलू कुमार की चाची अनीता देवी तथा भाभी निर्मला देवी पत्थर लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हैं । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।