● दो युवा दोस्तों की सेवा बनी मिसाल
झुंझुनू।कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान लोग हरकोई करना चाह रहा है अपने अंदाज में सेवा।शहर में दो युवा व्यवसायी मनीष केडिया व बाकरा निवासी विनय टीबड़ा ने 20 मार्च से ही एक अलग ही अभियान शुरू कर रखा है।यह दोनों सुबह-शाम अपने घर से नींबू की चाय बना कर थरमस में ले जाकर कलेक्ट्रेट,क्राइम ब्रांच ऑफिस,पासपोर्ट सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,कंट्रोल रूम,जिला परिवहन कार्यालय,कोतवाली पुलिस,एसडीम ऑफिस,अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय,तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को सुबह-शाम दोनों समय नींबू चाय की सेवा दे रहे है।सभी लॉकडाउन में कार्यरत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाय पिलाने का जुनून लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही जारी है।शहर में जगह-जगह पुलिस नाकेबंदी के प्वाइंटों पर जाकर कोरोना वारियर्स को नींबू की गरम चाय पिलाने का कार्य कर रहे हैं।साथ ही प्रशासन के दिशा निर्देशों का भी पूरा ध्यान रखते हैं।मास्क लगा कर हाथों में ग्लब्स पहनते हुए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चाय पिलाते हैं।दोनों दोस्तों ने मुलाकात में बताया की बातों ही बातों में एक अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान हमें चाय पिला दो तुम तो,यह बड़ी सेवा में माना जाएगा।बस अधिकारी के मुंह से यह शब्द निकले और इनको यही जुनून हो गया सवार।वर्तमान में टीबड़ा व केडिया जुगलबंदी के साथ प्रतिदिन छह सौ कप चाय नि:शुल्क अधिकारियों व कर्मचारियों तक पहुंचा रहे हैं। दोनों युवा दोस्तों की सेवा की हर अधिकारी व कर्मचारी कर रहे हैं तारीफ वहीं आम लोगों के लिए बनी हुई एक मिसाल। धन्य है ऐसे समाजसेवी और धुन के सवार युवा दोस्त जो अन्य लोगों के लिए भी बने हुए अनुकरणीय है।