समस्तीपुर-माले ने कांग्रेस प्रत्याशी पक्ष में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 12 at 2.49.04 PM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के डा० अशोक राम के पक्ष में माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान। वंशवाद एवं बाहरी भगाओ के मुद्दे को लेकर भाकपा माले द्वारा शहर के आदर्शनगर, आजादनगर, विवेक-विहार, काशीपुर, सरोजनी गली, बारह पत्थर इत्यादि मुहल्ले में कांग्रेस प्रत्याशी डा० अशोक कुमार राम के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीँ भाकपा माले के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० सगीर, मनोज कुमार, मनोज शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा अन्य के नेतृत्व में जारी इस अभियान के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर वंशवादी एवं बाहरी उम्मीदवार को हराने एवं स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी डा० अशोक कुमार राम को जीताकर लोकसभा में विरोध के स्वर को सशक्त करने की अपील मतदाताओं से किया। इस मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला में भगोड़े नेता जनता के दुखदर्द के सहभागी नहीं हो सकते हैं। वह अपने आशियाना बदलते हैं। उनका जिले के विकास से मतलब नहीं बल्कि वोट लेकर जीतने से मतलब रहता है। वहीँ कल्याणपुर विधानसभा चुनाव हारने के बाद प्रिंस पासवान फिर चुनाव के वक्त ही दिख रहे हैं। ऐसे लोग से मतदाता सावधान रहें। जनता के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विकास नहीं होने का कारण बाहरी सांसद ही रहा। यहां से बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली, खगड़िया के लोग सांसद बनते रहे हैं। वह खाते हैं जिला के और गाते हैं अपने जिले के लिए। ऐसे लोगों को वोट के जरिये जबाब देने से ही जिले में विकास की गति तेज होगी।

Share This Article
Leave a Comment