झुंझुनू,31 जुलाई। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण,जयपुर ने अलसीसर ब्लॉक की एएनएम का झालावाड़ किए गए ट्रांसफर मामले में दायर अपील की सुनवाई कर ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाते हुए यथावत रखने के आदेश दिए हैं। मामले के अनुसार अपीलार्थी सुभिता ने एडवोकेट संजय महला के जरिए दायर अपील में बताया कि वह उप केंद्र भारू का बास में वर्ष नवंबर 2005 से एएनएम पद पर कार्यरत थी। किंतु राजनैतिक कारणों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उसका आठ जुलाई को उप केंद्र डोला डाबला खींची जिला झालावाड़ कर दिया।
बहस के दौरान एडवोकेट संजय महला ने कहा कि अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर ने नियम विरुद्ध लगभग 6 00 किलोमीटर दूर झालावाड़ ट्रांसफर किया है। जो विधि विरुद्ध है। बहस में विवादित आदेश की खामियों की ओर अधिकरण का ध्यान आकर्षित किया। सुनवाई कर रही अधिकरण ने ट्रांसफर पर रोक लगाते हुए अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित झुंझुनू सीएमएचओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर अपीलार्थी को यथास्थान उप केंद्र भारू का बास यथावत रखे जाने के आदेश दिए है।
झुंझुनू-एएनएम के ट्रांसफर पर अधिकरण ने रोक लगाकर सरकार से मांगा जवाब-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
Leave a Comment
Leave a Comment