बरेली पुलिस ने एटीएम चोरी की नाकाम कोशिश करने वाले आरोपी को महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने उसे एटीएम चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में जेल भेज दिया।
बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को कल रात एक चोर ने उखाड़ने की कोशिश की,मगर वह चोर एटीएम को उखाड़ने में ना कामयाब रहा।पुलिस को सूचना मिली की चौकी चौराहा के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना पाकर एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन में जुट गई।पुलिस ने जीआरपी के सहयोग से आरोपी बदमाश अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।अर्जुन सिंह मूल रूप से बदायूं के बरई खेड़ा का रहने वाला है।फिलहाल में यह बदमाश देहरादून के डोभाल में घंटाघर के पास में रहता है। इससे पहले यह ड्रग्स की स्मगलिंग के मुकदमे में जेल भी जा चुका है।और कल उसी मुकदमे की तारीख पर बरेली कचहरी आया था। एटीएम चोरी की नाकाम घटना करने के बाद आरोपी घर वापस जाने के लिए ट्रेन में बैठ गया । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस नेआरोपी बदमाश अर्जुन सिंह को एटीएम चोरी की कोशिश करने के आरोप में जेल भेज दिया।