आग लगने से घर का सामान जलकर खाक-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 237

घर को ही आग लग गई घर के चिराग से, यह कहावत उस समय सच हो गई जब जिला बरेली उमरिया सैदपुर खजुरिया निवासी मोहम्मद रईस ने बताया कि उसके घर में कल बिजली नहीं थी इस कारण उसकी बेटी ने घर में मोमबत्ती जलाकर छोड़ दी थी जिस के गिरने के कारण दूसरी चीजों ने आग पकड़ ली और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं बताते चलें मोहम्मद रईस बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है आग लगने की वजह से उसको और उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है पड़ोसियों के मुताबिक रहीस अहमद के घर में काफी परेशानी रहती है वही रहीस अहमद का कहना है अब हम क्या करेंगे कैसे परिवार चलेगा.

Share This Article
Leave a Comment