बरसों से डूब रहे सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम पहूंची रावता गांव में…
सांसद प्रवेश वर्मा, डीएम, फ्लड, रेवेन्यू, एमसीडी की टीम भी गांव में
दिल्ली देहात के रावता गांव में आज दोपहर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों और साउथ वेस्ट दिल्ली के डीएम के साथ पहुंचे। यहां पर काफी अरसे से सैकड़ों एकड़ जमीन कभी बारिश की पानी में कभी ड्रेन के गंदे पानी में डूबी रहती है। उसी का जायजा लेने ये यहां आए थे।
इस समस्या से यहां के हजारों गांव वासी बरसों से परेशान हैं और इन्हें कभी कोई मुआबजा भी नही दिया सेंकडो एकड़ जमीन के मालिक होकर भी इन्हें आनाज और जमीन से पैदा होने वाली चीजे खरीद कर लेनी पड़ती है।
आज यहां सांसद और अधिकारियों की टीम का पहुंचने के पीछे कारण यही था कि इसका समाधान किस तरीके से जल्द से जल्द निकाला जाए।
सांसद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज इस गांव में फ्लड, रेवेन्यू, एमसीडी के अधिकारियों के साथ डीएम भी पहुंचे। यहां के लोगों से मिलकर उनसे समस्या को समझने का प्रयास किया।
यहां पर इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है, जो 10 से 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देंगे। की यहां पर किस तरीके से इस समस्या का समाधान किया जा सके। फिर उस रिपोर्ट को चीफ सेक्रेट्री दिल्ली और उपराज्यपाल के साथ मीटिंग करेंगे। प्रयास करेंगे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी मीटिंग का हिस्सा बने। क्योंकि दिल्ली सरकार ही यहां की बजट को अलॉट करेगी। फिर जल्द ही यह प्रयास करेंगे कि यहां की जो समस्या बरसों से बनी हुई है। उसका समाधान तुरंत हो सके।
इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि यहां की जो फसलें खराब हुई है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। इसके लिए यहां के डीएम गांव वालों को मुआवजा दिलाने के लिए आगे दिल्ली सरकार को लिखें। जिससे कि उन्हें जल्द मुआवजा मिल सके। हम भी प्रयास करेंगे मुआवजा दिलाने के लिए।