बैठक में कई मुद्दों पर उलझे पार्षद व अधिशाषी अधिकारी
सूरजगढ़। चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगरपालिका बोर्ड की पहली साधारण सभा का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर पार्षदों व अधिशासी अधिकारी में तीखी नौंक झोंक हुई। इस दौरान वार्ड नं 16 से पार्षद नरेंद्र सिंह शेखावत ने कस्बे के कचरा निस्तारण के लिए एमआरएफ योजना के तहत बन रहे सैड का बिना बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव लिए टेंडर जारी करने का विरोध किया गया जिसका सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से दुबारा टेंडर जारी करने सहित सैड रिहायशी एरिया सेे बाहर बनाने पर सहमति बनी। विवादित धानक समाज श्मशान भूमि मामले में वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह ने भूमि का नियमानुसार आवंटन करवाकर चारदीवारी निर्माण की बात कही। पार्षद सपना चंदेलिया ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती का मामला उठाया तो पार्षद गिन्नी देवी गोयल ने मंडी वार्ड में नए नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा। बैठक में पट्टा पत्रावलियों व नियमन का काम शुरू करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। नगरपालिका के नए भवन निर्माण मामले में सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को नकार कर पुराने भवन के पीछे पड़ी जगह पर निर्माण करवाए जाने की बात कही। राजकीय महाविद्यालय भवन के लिए हाईवे पर पड़ी राजस्व भूमि आवंटित करने के लिए सहमति बनी। बैठक में विधायक सुभाष पूनियां ने सभी सदस्यों से धर्मपूर्वक अपनी बात रखने के लिए कहा।