सिंगरौली-बैढऩ में कबड्डी का इन्डोर स्टेडियम बनवाने अमित द्विवेदी ने की पहल-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

मंत्री से मुलाकात कर की मांग

सिंगरौली- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी सिंगरौली जिले के विकास के लिए काफी प्रयासरत है। उनकी सोच है कि सिंगरौली जिला विकास के मुख्य धारा में जुड़ जाए ताकि प्रदेश देश में सिंगरौली की अपनी अलग पहचान हो सके। उसी तारतम्य में गत दिवस श्री द्विवेदी भोपाल पहुंच खेल एवं युवक कल्याण उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करते हुए मांग किया है कि सिंगरौली जिले के बैढऩ में कबड्डी का इन्डोर स्टेडियम बनाया जाय ताकि जिले के युवा खिलाडिय़ो को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। श्री द्विवेदी ने मंत्री को दिए मांग पत्र में कहा है कि सिंगरौली स्थित बैढऩ में कबड्डी का इन्डोर स्टेडियम की आवश्यकता है। जिले से कई खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर एवं विश्वविद्यालय स्तर पर कबड्डी टीम में चयनीत हो चुके है। प्रतिभा की कमी नही है लेकिन सुविधा के अभाव से राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नही पहुंच पा  रहे है। प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने मांग किया कि सिंगरौली जिले में इन्डोर खेल परिसर में चार कमरे की आफिस,प्रेक्टिस के लिए छतदार हाल, दो सेट मेट और जमीन उपलब्ध कराई जाय। ताकि सिंगरौली के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। मांग पत्र के दौरान प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला,विनोद कुमार द्विवेदी,अरविंद सिंह सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment