Unity and Integrity of the Nation सर्वोपरि : Kalawat Jhunjhunu

Aanchalik Khabre
3 Min Read
Unity and Integrity of the Nation सर्वोपरि : Kalawat Jhunjhunu

Jhunjhunu में Kalawat ने हमले में शहीद जवानों को किया याद

Jhunjhunu अम्बेडकर पार्क में आवाम ग्रुप Jhunjhunu के सदस्यों द्वारा संविधान दिवस एवं शहीद स्मारक में मुंबई में हुए 26/11 हमले में शहीद जवानों को याद किया तथा उनको मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं जवानों के शौर्य व बलिदान 4 1को नमन किया। इसके साथ ही संविधान दिवस के मौके पर बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

आवाम ग्रुप सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया सभी सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। संविधान के अनुसार देश व समाज को क्रियान्वित करने की शपथ ली गई तथा संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। बाबा साहेब के जोशीले नारे लगाएं तथा अमर शहीदों के सम्मान में नारे इंकलाब जिंदाबाद। वीर शहीद अमर रहे अमर के नारे लगाए।

इस दौरान मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया, विकास आल्हा, इंद्राज सिंह भूरिया, डॉक्टर सुरेश शिला, महेश जसरापुर, राजेश हरिपुरा, मदनलाल गुडेसर, इंजीनियर रवि हालू, सुभाष चंद्र मुंडोतिया, हर्षित, सुभाष डिग्रवाल, निवास कुमार, संजय गर्वा, योगेश निर्मल, सुनील कलिया, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

जिला मुख्यालय Jhunjhunu में संविधान दिवस समारोह मनाया गया

Jhunjhunu राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सीओ स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित स्काउट्स परोवर्स को संविधान की रक्षा हेतु शपथ दिलाई तथा भारतीय संविधान की उद्देशिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है।

5 e1701090717479

इसकी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक उन्नति के लिए सभी को समन्वित प्रयास करते हुए देश की  स्वतंत्रता की प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि हमें सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए देश समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करते रहना चाहिए।

कालावत ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला

इस अवसर पर सीओ कालावत ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अवगत करवाया कि भारतीय संविधान को बनाने में डॉ अम्बेडकर का उत्कृष्ट योगदान रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, युवा एवं डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर फ्री बीइंग मी विजय कुमार गर्वा तथा जिला समन्वयक मैसेंजर ऑफिस सौरभ केडिया सीनियर रोवरमेंट दिनेश कुमार, अरुण कुमार सहित जिले के राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी, मोरारका कॉलेज झुंझुनू, कानोडिया कॉलेज मुकुंदगढ़, पोदार कॉलेज नवलगढ़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसरामपुरा, मरुधर ओपन रोवर झुंझुनू, जेजेटी विश्वविद्यालय चूड़ेला के रोवर्स एवं स्काउट उपस्थित रहे।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :सिक्ख धर्म के संस्थापक Guru NanakDev की आज जयंती

Share This Article
Leave a Comment