मध्यप्रदेश के काँटाफोड़ नगर स्थित बस स्टैंड के पास मां राजराजेश्वरी प्रांगण में लगभग डेढ़ वर्ष से लगातार संचालित हो रहा “गुरु का लंगर” आज न केवल नगर बल्कि पूरे जिले की विशेष पहचान बन गया है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आकर प्रसादी ग्रहण करते हैं और इस सेवा भावना की खुलकर सराहना करते हैं।
यह लंगर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता पोपेंद्र सिंह बग्गा द्वारा अपने माता-पिता और पुत्र की स्मृति में शुरू किया गया। सेवा की इस परंपरा के तहत प्रतिदिन लगभग 500 से 700 लोग सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क भोजन प्रसाद पाते हैं। खास बात यह है कि नगर के नागरिक भी इस पुण्य कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग करते हैं, जिससे सामूहिक सेवा की मिसाल बन रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाहर से आने वाले यात्री यहां की व्यवस्था और आत्मीय वातावरण को देखकर अभिभूत हो जाते हैं। यह लंगर धीरे-धीरे समाज में “एकजुटता और सेवा” की भावना को मजबूत करने का माध्यम बन गया है।
अब हालात यह हैं कि काँटाफोड़ पूरे जिले में “गुरु का लंगर वाला नगर” के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है। यह पहल न केवल धार्मिक-सामाजिक सेवा का उदाहरण है, बल्कि समाज को “साझी जिम्मेदारी” निभाने का प्रेरक संदेश भी देती है।
Also Read This-बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 14 दिवसीय गाइड प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न