समस्तीपुर-कार्यकर्ताओ ने चुनाव अभियान की समीक्षा किया-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 18 at 10.33.22 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झ
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के पुसा प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर पंचायत स्थित महागठबंधन चुनाव कार्यालय पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने चुनाव अभियान की समीक्षा किया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने किया। इस मौके पर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रभारी व विधायक रामविचार राय, राजद जिला महासचिव रामविनोद पासवान, प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार राय, वरीय राजद नेता यदुलाल सिंह, रामनरेश राय, उमेश राम, सुबोध राय, प्रभात कुमार, लक्ष्मण राय, नीतेश कुमार, उमेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। वहीँ चुनाव अभियान की समीक्षा के उपरांत पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार राय के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पुसा प्रखंड के गंगापुर, देवपार, हरपुर , महमदा तथा बथुआ पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया और कांग्रेस प्रत्याशी डाo अशोक कुमार राम को चुनाव चिन्ह हाथ छाप पर वोट देकर विजय बनाने की अपील जनता से किया।

Share This Article
Leave a Comment